नप की उदासीनता से परमान नदी छठ घाट पर सुविधाओं का अभाव

छठ घाट पर गंदगी का अंबार

By PRAPHULL BHARTI | October 25, 2025 8:20 PM

अररिया. लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर बनने परमान नदी छठ घाट की स्थिति चिंताजनक हो गई है. हाल ही में आयी बाढ़ के बाद नदी का पानी उतरने से अधिकांश घाटों पर करीब दो फीट गहरा मिट्टी व कीचड़ का दलदल बन गया है. परमान नदी शवदाह गृह के सामने स्थित छठ घाट पर नगर परिषद के द्वारा दी जाने वाली सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. वार्ड संख्या 14, 13, 22, 23 के लोग बताते हैं कि वे लोग कई वर्षों से सैकड़ों लोग यही लोक आस्था का महापर्व छठ मानते हैं, लेकिन इस बार परमान नदी तक जाने सुविधा नहीं रहने के कारण लोगों में नप प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है. विजय कुमार बताते हैं कि परमान नदी में जलस्तर घटने के बाद चारों तरफ कीचड़ फैला हुआ है. जिससे छठव्रती को अर्घ देने के समय परेशानी होगी. अगर नगर परिषद द्वारा मुख्य नदी तक जाने के लिए व्यवस्था कर देती तो लोगों को छठ करने में काफी सुविधा होगी. रौशन दुबे ने कहा कि एक तरफ पुल के समीप बने घाट पर नप द्वारा सारे कार्य कराए जा रहे हैं. जबकि शवदाह गृह के सामने स्थित छठ घाट पर थोड़ी परेशानी होने के कारण इसे छोड़ दिया गया है. नगर परिषद के उदासीनता बनी हुई है. वहीं राज कुमार, अंकित, भरत, मंटू, आर्यन सहित अन्य लोगों में नप के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है