कोशकापुर के मजदूर की हरियाणा में हुई मौत

रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत के वार्ड 11 निवासी एक मजदूर जो करीब दस रोज पहले हरियाणा के धुरी स्थित अनाज मंडी ठेकेदार मुमताज के साथ में काम करने गया हुआ था.

By PRAPHULL BHARTI | October 28, 2025 7:15 PM

हरियाणा से मजदूर का शव पहुंचते ही गांव में मचा कोहराम परवाहा. रानीगंज थाना क्षेत्र के कोशकापुर उत्तर पंचायत के वार्ड 11 निवासी एक मजदूर जो करीब दस रोज पहले हरियाणा के धुरी स्थित अनाज मंडी ठेकेदार मुमताज के साथ में काम करने गया हुआ था. उसका शव रविवार की अहले सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे उनके साथी मजदूरों ने लावारिश अवस्था में पड़ा देखा. मृतक युवक कोशकापुर उत्तर पंचायत के वार्ड 11 निवासी बिट्टू कुमार, पिता अनिल यादव बताया जा रहा है. बिट्टू कुमार का शव मंगलवार की अहले सुबह कोशकापुर स्थित घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया. मृतक युवक की शादी करीब दस माह पूर्व हुई थी. शव के घर पहुंचते ही मृत युवक की पत्नी खुशबू देवी का चीत्कार सुनकर मौजूद लोग भावुक हो गए. परिजनों ने बिट्टू की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे फेंके जाने की बात कह रहे हैं. बहरहाल, मौत कैसे हुई है यह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कहा जा सकता है. घटना के बाद से पिता अनिल यादव, माता प्रमिला देवी सहित पूरे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है