घर से 45 हजार नकद सहित जेवरात की चोरी
पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
परवाहा. नगर पंचायत रानीगंज वार्ड संख्या 08 में सुनसान घर को निशाना बनाते हुए घर का कुंडी काटकर गोदरेज में रखे 45 हजार नकद सहित जेवरात की चोरी कर ली. चोरी की घटना को लेकर पीड़ित गृहस्वामी विलेंद्र कुमार ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है. पीड़ित गृहस्वामी विलेंद्र कुमार राउत उर्फ कन्हैया ने बताया कि हम पत्नी व बाल बच्चों के साथ ससुराल गये थे. 17 अगस्त 2025 रविवार की सुबह मेरी भाभी ने फोन कर सूचना दी कि घर में चोरी हो गयी है. उक्त सूचना पर हम घर पहुंचे तो देखे कि चोर दो कमराें की कुंडी काटकर गोदरेज में रखा 45 हजार नकद व जेवरात सोना का कान बाली, सोना का नकमुन्नी, सोना का गले का हार, मंगलसूत्र,10 भरी का चांदी का पायल, चांदी का कमर के डरकस, साथ ही पुराने जमाने के सिक्के आदि सामान की चोरी कर ली. थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि गृहस्वामी के आवेदन पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
