10 हजार रुपये नहीं मिलने से जीविका दीदियों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शन कर लगाये कई आरोप
परवाहा. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के ठेकपुरा गांव की सैकड़ों जीविका दीदियों को 10 हजार रुपये नहीं मिलने पर गुरुवार को प्रदर्शन किया. जीविका कर्मियों में अलखी देवी, शोभा देवी, लखी देवी, गुड़िया देवी, ललिया देवी, सोनी देवी, मोनी देवी, सुगिया देवी, लाली देवी आदि ने बताया कि हमलोग 10 साल से जीविका में जुटे हैं. पहले भी हमलोगों को कोई लाभ नहीं मिला है. जबकि नये जीविका कर्मियों को दस-दस हजार रुपये मिला है. हमलोग पुराने जीविका दीदी होते हुए भी कोई सहायता राशि नहीं मिली है. जीविका दीदियों ने कहा की हमलोग काफी पुराने जीविका दीदी है फिर भी हमलोगों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है. जीविका बीपीएम चेतन कुमार ने कहा कि कई जीविका दीदियों को राशि नहीं मिली है. इसकी जानकारी विभाग को दी गयी है. आचार संहिता लगने के कारण राशि नहीं भेजी गयी है. आचार संहिता के बाद राशि दी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
