उप राष्ट्रपति को जदयू नेत्री ने दी बधाई
उप राष्ट्रपति एक सरल, मृदुभाषी व महान विद्वान हैं
अररिया. उप राष्ट्रपति के चुनाव में एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की ऐतिहासिक जीत पर अररिया की महिला जदयू नेत्री पूजा रानी ने नव निर्वाचित माननीय उप राष्ट्रपति को दिल्ली में आयोजित समारोह में उनसे मिलकर बुके देकर उन्हें जीत की बधाई दी. महिला जदयू नेत्री पूजा रानी वीर ने बताया कि मैं चुनाव के समय में दिल्ली में मौजूद थी. ऐसे में मैं उनसे मिलकर उन्हें बुके देकर जीत की बधाई दी. उन्होंने कहा मेरे लिए जीवन का ये क्षण काफी अहम व ऐतिहासिक क्षण था. पूजा रानी ने बताया कि एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की जीत निश्चित रूप से एनडीए गठबंधन की जीत है. इसके लिए उन्होंने सभी सांसद जो इस चुनाव में भाग लिया उन्हें बधाई दी. पूजा रानी ने बताया कि उप राष्ट्रपति एक सरल, मृदुभाषी व महान विद्वान हैं. उनकी जीत निश्चित रूप से देश की प्रजातांत्रिक व्यवस्था को मजबूती प्रदान करेगी. उप राष्ट्रपति को जीत की बधाई देने वालों में जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, शगुफ्ता अज़ीम, शाद अहमद बबलू, मंजर आलम, उपेंद्र मंडल, ज़ुबैर आलम ,सीताराम मंडल, उमेश सिंह, रमेश सिंह ,मो जियाउल्लाह ,पवन मिश्रा, सुष्मिता ठाकुर ,सुशीला साह, राजा मिश्रा के अलावा सभी जदयू व भाजपा के नेता ने जीत की बधाई दी है. मालूम हो कि पूजा रानी वीर रानीगंज विधानसभा सुरक्षित सीट से जदयू की संभावित प्रत्याशी हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
