बैठक में पंचायत अध्यक्षों ने अपने-अपने पंचायत व बूथ की दी जानकारी

जदयू ने गुरुवार को अररिया जिले के विभिन्न विधानसभा में वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण को लेकर विभिन्न पंचायत के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक की.

By PRAPHULL BHARTI | August 14, 2025 7:49 PM

जदयू ने विभिन्न विधानसभा में बीएलए के साथ की बैठक

अररिया. जदयू ने गुरुवार को अररिया जिले के विभिन्न विधानसभा में वोटर लिस्ट पुनर्निरीक्षण को लेकर विभिन्न पंचायत के पार्टी अध्यक्षों के साथ बैठक की. बैठक में विधानसभा प्रभारी के साथ-साथ विभिन्न पंचायतों के अध्यक्ष व बूथ लेवल एजेंट शामिल हुए. इस बैठक में जदयू जिलाध्यक्ष आशीष पटेल, विधायक अचमित ऋषिदेव, जदयू युवा नेता सह जिला मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष शाद अहमद बबलू ,रेशम लाल पासवान ,सुनील चंद्रवंशी के अलावा जदयू के नेता बड़ी संख्या में शामिल थे. अररिया विधान सभा प्रभारी प्रमोद कुमार पोद्दार ने अररिया विधानसभा के बैरगाछी में लगभग 20 पंचायत के अध्यक्ष के साथ बैठक की. मौके पर जदयू नेता शाद अहमद ने बीएलए के सदस्यों को फॉर्मेट की विस्तार से जानकारी देते हुए खास हम लोग पूरी मुस्तैदी के साथ वोटर को सहयोग करें ये ध्यान रखना है कि कोई भी वोटर छूटे नहीं व फर्जी वोटर जुटे नहीं, इसका ख्याल रखना है. बूथ की पूरी जानकारी जदयू नेता को होनी चहिए. एक-एक बूथ पर मुस्तैदी से काम करने व वोटर को सहयोग करने की जरूरत है. वहीं रानीगंज के विधायक अचमित ऋषिदेव ने अपने विधानसभा रानीगंज में इस प्रकार की बैठक कर लोगों को जागरूक किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है