मानव शरीर का मिलना बड़े सौभाग्य की बात

सत्संग से सफल हो जाता है मानव जीवन

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 16, 2025 7:15 PM

35-प्रतिनिधि, भरगामा मानव शरीर का मिलना बड़े सौभाग्य की बात है, अगर मानव शरीर मिला है तो हम सबको ईश्वर की आराधना करनी चाहिए. सत्संग से मानव जीवन सफल हो जाता है, यह बातें पंजाब से आये महर्षि मेंहीं परमहंस जी महाराज के शिष्य स्वामी पूर्ण चेतन जी महाराज ने भरगामा थाना क्षेत्र के विषहरिया पंचायत स्थित मझौवा में आयोजित संतमत के जिला स्तरीय क्षेत्रीय वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कही. स्वामी पूर्ण चेतन जी महाराज ने कहा कि हम सब मानव है. मानवता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है, सियासत करने वाले लोग हम सब को जाती धर्म के नाम पर बांटते हैं. इस अवसर पर स्वामी राज किशोरानंद जी महराज ने कहा कि सत्संग में आने से व गुरु महाराज के नाम का जाप करने से मन को शांति मिलती है. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वामी राज किशोरानंद जी महाराज ने किया. जबकि संचालन पूर्व सरपंच सत्यनारायण साह ने किया. उत्तीम लाल राम, सातन राम, परमेश्वरी राम, सिता राम, ललन मेहरा, अशोक मेहरा, कमलेश्वरी मेहता, दिनेश राम, सुबोध चौधरी, हरिवंश कुमार उर्फ मंटु, वीपीन मेहता, शिव नारायण यादव, विनोद मेहरा, दिनेश यादव अमीन, सतन मेहरा, बिरबल मेहरा, नारायण पंडित, महेश्वरी यादव, रामजी मेहता, बालकृष्ण मेहता सत्संग को कामयाब बनाने में लगे रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है