सरकारी दायित्वों में लापरवाही व अभिलेखों में अनियमितता बर्दाश्त नहीं
अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से एसडीओ ने शो-कॉज करने का निर्देश
एसडीओ ने किया प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण
भरगामा. फारबिसगंज एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने बुधवार को प्रखंड मुख्यालय का औचक निरीक्षण किया. अचानक पहुंचे एसडीओ ने प्रखंड कार्यालय, अंचल कार्यालय, बाल विकास परियोजना कार्यालय, आरटीपीएस काउंटर, आधार सेवा केंद्र, पीडीएस गोदाम व उत्क्रमित उच्च विद्यालय रामपुर समेत कई महत्वपूर्ण संस्थानों का निरीक्षण कर बारीकी से समीक्षा की. निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने पीडीएस गोदाम में सबसे अधिक अनियमितताएं पायी. उन्होंने स्टॉक पंजी, वाहन एग्रीमेंट, डीलर रिसीविंग रजिस्टर की जांच की. जांच के क्रम में एसडीओ ने रजिस्टर्ड रजिस्टर की मांग की, लेकिन गोदाम कर्मी उसे प्रस्तुत नहीं कर सके. इस पर एसडीओ ने कड़ी नाराजगी जाहिर की. स्थिति स्पष्ट करते हुए सहायक गोदाम प्रबंधक (एजीएम) विनीता कुमारी ने एसडीओ को आश्वस्त किया कि अगली जांच के दौरान सभी आवश्यक अभिलेख उपलब्ध करा दिये जाएंगे. वहीं अनुपस्थित पदाधिकारियों व कर्मियों से एसडीओ ने शो-कॉज करने का निर्देश दिया. एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी दायित्वों में लापरवाही व अभिलेखों में अनियमितता किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. उन्होंने सभी विभागीय कर्मियों को समय पर उपस्थित रहने व कार्य निष्पादन में पारदर्शिता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
