घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

सड़क हादसे में हुए थे घायल

By PRAPHULL BHARTI | October 22, 2025 8:23 PM

अररिया. अररिया- फारबिसगंज फोरलेन मार्ग मानिकपुर चौक के समीप विगत रविवार को ऑटो व बाइक में टक्कर हो गई थी. जिसमें एक युवक की मौत घटनास्थल पर हो गयी थी. वहीं दूसरा घायल सिमराहा थाना क्षेत्र के आरटीमोहन निवासी मोहन निवासी रामानंद रजक के पुत्र प्रदीप रजक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने घायल का उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया. परिजनों ने नेपाल के अस्पताल में भर्ती कराया. नेपाल में घायल युवक की मौत इलाज के क्रम में बुधवार को हो गयी. शव को परिजनों ने घर लाया. सूचना पर सिमराहा पुलिस ने आरटीमोहन गांव पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है