सहकारिता विभाग की योजनाओं की दी जानकारी

नुक्कड़ नाटक के जरिये लोगों को किया जागरूक

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 13, 2025 8:57 PM

अररिया. सहकारिता विभाग बिहार सरकार के तत्वाधान में प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में सहकारिता चौपाल नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार व जागरूकता अभियान चलाया गया. इसी क्रम में रामपुर कोदरकट्टी पंचायत स्थित ततमा टोला वार्ड संख्या 04 में भी सहकारिता चौपाल नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस चौपाल में मौजूद कलाकारों ने अपने अभिनय के माध्यम से किसानों के लिए सहकारिता विभाग द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों ने सहकारिता विभाग की पैक्स की ओर से बिहार राज्य फसल सहायता योजना, खाद्यान्न अधिप्राप्ति, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, पैक्सों में पेट्रोल-डीजल आउटलेट की स्थापना, कोऑपरेटिव बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड ऋण, जमा वृद्धि योजना, बहुराज्यीय सहकारी समितियों की जानकारी, मत्स्यजीवी सहकारी समिति, बुनकर हस्तकरघा व सब्जी प्रसंस्करण सहित अन्य विकास जैसी योजनाओं की जानकारी दी गयी. इस नुक्कड़ नाटक के सफल आयोजन व क्रियान्वयन में स्थानीय पैक्स अध्यक्ष सुशील मिश्रा, वार्ड सदस्य मनोज ततमा की भूमिका अहम रही. मौके पर कृत्यानंद ततमा, धीरेंद्र ततमा, गोलू पंडित, सुलोचना देवी, ज्योतिका देवी, डोमनी देवी सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है