रामनवमी रथयात्रा कार्यालय का शुभारंभ
रथयात्रा फारबिसगंज का सबसे बड़ा त्योहार
9-प्रतिनिधि, फारबिसगंज ऐतिहासिक रामनवमी रथयात्रा महोत्सव को लेकर मनोज मंडल की अध्यक्षता में मटियारी कार्यालय का उद्घाटन किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय मुखिया प्रदीप देव, पूर्व सरपंच लक्ष्मी पासवान, पैक्स अध्यक्ष दिलीप सिंह,पंचायत समिति विकास देव के हाथों संयुक्त रूप से फीता काट कर किया गया. मौके पर रघु गोस्वामी,राजेंद्र मंडल, संजीव सरदार,दिलीप चौधरी, राजेश मिश्रा, बिपेन मंडल,टिंकू दास,प्रदीप मंडल, बैजनाथ मंडल,विकाश साह, आशुतोष सिन्हा, शुभम साह सहित अन्य लोग मौजूद थे. प्रदीप देव ने कहा कि सभी अखाड़ों से संपर्क किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये फारबिसगंज का सबसे बड़ा त्योहार है. इसमें ग्रामीण इलाकों की महत्वपूर्ण भागीदारी होती है. ———— रामनवमी की तैयारी जोरों पर सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में रामनवमी की तैयारी प्रारंभ कर दी गयी है. भगवान रामचंद्र मंदिर की साफ-सफाई, रंग- रोगन आदि कार्य जोरों पर है. पूजा मंदिरों में भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण, बजरंगबली, राधा- कृष्ण आदि देवी देवताओं की प्रतिमा बनाई जा रही है. पूजा पंडाल आदि लगाए जा रहे है. जानकारी हो कि क्षेत्र के घोड़ाघाट, रमई, तिरसकुंड, बैले पोठिया, सिमराहा, अम्हारा, खवासपुर आदि गावों में सार्वजनिक रामनवमी पूजा का आयोजन होता है. वही रामनवमी पूजा को लेकर कई जगह अष्टयाम संकीर्तन आदि कार्यक्रम की भी रूप रेखा समितियों द्वारा तय की जा रही है. ——– अष्टयाम-संकीर्तन को लेकर बैठक सिमराहा. सिमराहा थाना क्षेत्र के खवासपुर स्थित बजरंगबली मंदिर में आगामी 10 अप्रैल से तीन दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन होगा. जिसको लेकर बुधवार को मंदिर परिसर में ग्रामीणों की एक बैठक हुई. जिसमें अष्टयाम संकीर्तन को लेकर विचार विमर्श किया गया. कार्यक्रम की रूप रेखा तय की गई. इसकी जानकारी देते हुए फूदून झा ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन होगा. जिसमें आसपास के इलाके के कई कीर्तन मंडली भाग लेंगे. —————- नवरात्र को लेकर वातावरण भक्तिमय कुर्साकांटा. चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय बना रहा. बुधवार को आदि शक्ति मां भगवती के स्कंदमाता स्वरूप की पूजा अर्चना भक्ति भाव से किया गया. मां स्कंदमाता के स्वरूप की बात करें तो मां स्कंदमाता के गोद में स्कंद देव विराजमान हैं तो कमल आसन पर विराजमान हैं. जिससे मां स्कंदमाता को पद्मासना देवी भी कहा जाता है. इधर चैत्र नवरात्र को लेकर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
