ससुराल वालों ने जहर खिलाकर दामाद को भेज दिया घर, मौत

पति पत्नी में चल रहा था विवाद

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 12, 2025 8:51 PM

अररिया. सिमराहा थाना क्षेत्र के औराही पश्चिम निवासी 26 वर्षीय तज्जमुल आलम दो दिन पूर्व अपने ससुराल गया था. जहां उसके ससुराल वालों ने उसे दूध में जहर देकर पिला दिया, फिर उसके ही घर के समीप कब्रिस्तान के पास छोड़कर ससुराल पक्ष के लोग फरार गये जिससे उसकी मौत हो गयी. सिमराहा पुलिस को सूचना मिलते ही मृतक तज्जमुल आलम के शव को अपने कब्जे में लेकर गुरुवार की देर शाम पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल अररिया लाया. जानकारी के अनुसार औराही पश्चिम निवासी मो जमील का पुत्र तज्जमुल आलम दो दिन पूर्व अपने ससुराल फारबिसगंज थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा अंतर्गत पोठिया गया हुआ था. इसकी जानकारी देते हुए सदर अस्पताल पहुंचे परिजन महबूब आलम, खुर्शीद सहित अन्य ने बताया की पति-पत्नी के बीच कुछ दिन से विवाद चल रहा था. जिसके दो पुत्र भी हैं. वहीं ससुराल वाले पत्नी अजमेरूण की दूसरी शादी भी करवाना चाह रहे थे. इसको लेकर दामाद ने सवाल खड़े किए व विरोध किया. मृतक के परिजनों को जानकारी मिलते ही तज्जमुल को इलाज करवाने के लिए गीतवास ले जा रहे थे कि रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इधर सिमराहा थानाध्यक्ष प्रेम कुमार भारती ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. मृतक अधमरा हालत में जंगल में मिला. इसके बाद उसके परिजनों ने इलाज कराने के लिए अररिया ले जा रहे थे. मृतक के परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है