भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जब्त, दो गिरफ्तार
गश्ती अभियानों में मिली बड़ी सफलता
जोकीहाट. जोकीहाट पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत 24 घंटे के दौरान दो अलग-अलग गश्ती अभियानों में बड़ी सफलता हासिल की है. दोनों मामलों में बिना पंजीयन के ऑटो से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की है. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक बालक को भी संरक्षण में लिया गया है. 167.760 लीटर विदेशी शराब जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि पहली कार्रवाई शुक्रवार की सुबह हुई. जब पुअनि बसंत कुमार सिंह गश्ती पर थे. हाइवे 327 ई स्थित बकरा पुल के पास संदिग्ध नीले रंग का बिना पंजीयन ऑटो रोकने का प्रयास किया गया. चालक वाहन लेकर भागने लगा. लेकिन पीछा कर पुलिस ने पकड़ लिया. तलाशी में ऑटो के तहखाने से विभिन्न ब्रांड की कुल 86.850 लीटर शराब मिली. मौके से पूर्णिया जिले के धमदाहा निवासी 22 वर्षीय आदर्श कुमार को गिरफ्तार किया गया. जबकि उसके साथ मौजूद 15 वर्षीय बालक को पुलिस संरक्षण में लिया गया. दूसरी कार्रवाई गुरुवार को रानी चौक के पास हुई. पुलिस ने लाल रंग के बिना पंजीयन ऑटो का पीछा कर पकड़ा. चालक की पहचान कटिहार जिला के 30 वर्षीय शंभू पासवान के रूप में हुई. ऑटो के तहखाने से विभिन्न ब्रांड की 80.910 लीटर शराब बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों गिरफ्तार आरोपी से आवश्यक पूछताछ की जा रही है. अग्रतर कार्रवाई की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
