सम्राट चौधरी के उप मुख्यमंत्री व गृह विभाग के मंत्री बनने पर भाजपा ने मनाया जश्न

एक दूसरे को खिलायी मिठाई, लगाया गुलाल

By MRIGENDRA MANI SINGH | November 22, 2025 6:59 PM

फारबिसगंज. बिहार में एनडीए का सरकार बनने व सम्राट चौधरी चौधरी के लगातार दूसरी बार बिहार के उप मुख्यमंत्री बनने के साथ साथ उन्हें बिहार सरकार में गृह विभाग का भी मंत्री बनने पर फारबिसगंज शहरी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भाजपा कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ भाजपा नेता सह समाजसेवी दिलीप मेहता के नेतृत्व में जम कर जश्न मनाया. इस मौके पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगा कर पटाखे फोड़ कर व एक दूसरे को मिठाइयां खिला कर खुशी मनाया. इस मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप मेहता, पंसस पप्पू मेहता,अधिवक्ता शिवानंद मेहता, आदित्य उर्फ रिंकू ठाकुर,शेखर मेहता,राहिल खान,विपिन मेहता,अवधेश विश्वास,गौतम कुमार मेहता सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है