शिविर में छात्राओं की हुई स्वास्थ्य जांच

छात्राओं ने भी शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया

By PRAPHULL BHARTI | January 10, 2026 6:15 PM

जोकीहाट. नगर पंचायत जोकीहाट स्थित प्लस टू प्रोजेक्ट गर्ल्स हाईस्कूल में शनिवार को युवा खेल महोत्सव के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में विद्यालय के छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी. आवश्यक दवाइयां वितरित कर स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक करना व मौसमी बीमारियों से बचाव की जानकारी देना था. स्वास्थ्य शिविर में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अब्दुल्ला व सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अबुजर गनी ने बारी-बारी से सभी छात्राओं की जांच की. इस दौरान रक्तचाप, सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ठंड के मौसम में होने वाली बीमारियों जैसे सर्दी, खांसी, बुखार व एनीमिया से बचाव को लेकर जानकारी दी गयी. छात्राओं को प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराया गया. जिन छात्राओं को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या थी. उनका मौके पर ही निदान किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के शिक्षकों ने भी सक्रिय सहयोग किया. शिक्षकों ने छात्राओं को नियमित व्यायाम, संतुलित आहार व स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया. छात्राओं ने भी शिविर में उत्साहपूर्वक भाग लिया. विद्यालय प्रबंधन ने इस पहल को छात्राओं के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए बेहद उपयोगी बताया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है