कोर्ट में आज लगेगा स्वास्थ्य जांच शिविर
सिविल सर्जन ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिये कई निर्देश
प्रतिनिधि, अररिया राष्ट्रीय लोक अदालत शिविर के जिले के सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आमजनों के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जायेगा. यह जानकारी जिला जज गुंजन पांडेय के हवाले से अवर न्यायाधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने दी. सिविल सर्जन अररिया ने स्वास्थ्य कर्मियों को आवश्यक दवाओं के साथ व्यवहार न्यायालय अररिया में उपस्थित रहने के निर्देश दिये हैं. इस स्वास्थ्य जांच शिविर में सदर अस्पताल के साथ-साथ बुनियाद केंद्र की भी हिस्सेदारी रहेगी. जहां लोग राष्ट्रीय लोक अदालत में अपने वादों का निबटारा सुलह समझौते के आधार पर करेंगे. वहीं आमजन इस निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में भी अपने स्वास्थ्य की जांच करवा कर आवश्यक दवा ले सकेंगे. डीएलएसए सेक्रेटरी श्री श्रीवास्तव ने कहा कि यह इस तरह का पहला आयोजन है. जहां लोग विवादों के साथ-साथ लोग अपने स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से भी निजात पायेंगे. उन्होंने लोगों से इसका लाभ उठाने का अनुरोध किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
