मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल

दोनों पक्षों ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By PRAPHULL BHARTI | August 16, 2025 7:38 PM

परवाहा. शुक्रवार को रानीगंज थाना क्षेत्र के खरहट पंचायत के वार्ड संख्या 03 में शुक्रवार को पूर्व से चले आ रही भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद सभी घायलों का इलाज रानीगंज रेफरल अस्पताल में कराया गया. जिसमें चार घायलों की स्थिति चिंताजनक होने पर उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. जानकारी अनुसार एक पक्ष के चांदनी देवी ने अपने आवेदन में आरोप लगाया कि जब वे अपने आंगन में थीं, तभी पूर्व से चल रहे भूमि विवाद को लेकर नाजायज मजमा लगाकर रसोई घर का खूंटा बढ़ाकर गाड़ रहा था. खूंटा गाड़ने का विरोध किया तो रणवीर कुमार मंडल, बलवीर कुमार, अवतार मंडल, रितेश कुमार मंडल, अवधेश मंडल, विक्रम मंडल, संगीता देवी व शिखा देवी सहित अन्य लोग लाठी, फरसा आदि लेकर उनके आंगन में घुसकर मारपीट करने लगा. वहीं दूसरे पक्ष के रामेश्वर मंडल ने आवेदन देकर बताया कि वे अपने रसोई घर की मरम्मत के लिये खूंटा गाड़ रहा था. इसी दौरान पूर्व से चले आ रहे भूमि विवाद को लेकर बिरानंद मंडल, त्रिभुवन मंडल, विजय मंडल, सागर कुमार, सुमन कुमार, संजन मंडल, पलठा मंडल सहित कई लोग लाठी-डंडे, ईंट व बांस लेकर पहुंचे.र गाली-गलौच करते हुए हमला बोल दिया. इस हमले में वे और उनके परिजन गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. रानीगंज थानाध्यक्ष रवि रंजन ने बताया कि दोनों पक्षों से आवेदन मिला है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है