नहर में डूबने से बच्ची की मौत, मिला शव

तीन दिन बाद मिला बच्ची का शव

By PRAPHULL BHARTI | October 30, 2025 8:32 PM

बथनाहा. बथनाहा पंचायत के वार्ड संख्या 13 में बीते मंगलवार को छठ पूजा के प्रातः अर्घ देने के क्रम में एक 12 वर्षीय बच्ची नहर में डूब गई थी. लापता बच्ची की खोजबीन के लिए एसडीआरएफ की टीम 02 दिनों तक कड़ी मशक्कत के बाद गुरुवार को बच्ची का शव नहर से ही बरामद हुआ. बच्ची की पहचान रानो खातून पिता मुरताज बथनाहा वार्ड संख्या 13 के रूप में हुई है. ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची नहर किनारे अन्य बच्चों के साथ छठ देखने गई थी. इसी दौरान पांव फिसलकर नहर में गिर पड़ी. तेज बहाव में बह गई. परिजन व स्थानीय लोगों ने 02 दिनों तक खोजबीन की. सफलता नहीं मिली. इसके बाद मौके पर एसडीआरएफ टीम पहुंचकर बच्ची की खोज शुरू कर दी. गुरुवार को शव को बरामद कर लिया गया. वहीं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं पीड़ित परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया गया. मौके पर सरपंच प्रतिनिधि मुख्तार आलम, समाजसेवी सोनू झा, वार्ड पंच मुमताज़, मो फिरोज, वार्ड सदस्य महेश दास, मो जमील, मो गुलाय, मो मोहिम सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है