बाइक की चपेट में आने से बच्ची की मौत

परिजनों में मचा कोहराम

By PRAPHULL BHARTI | October 24, 2025 7:51 PM

अररिया. अररिया-पूर्णिया फोरलेन मार्ग गैयारी कन्या विद्यालय के समीप शुक्रवार की शाम बाइक की चपेट में आने से एक बच्ची बुरी तरह घायल हो गयी. जिसे परिजनों के सहयोग से सदर अस्पताल अररिया लाया गया. जहां डॉ निर्मल कुमार ने प्राथमिक उपचार के दौरान ही बच्ची को मृत घोषित कर दिया. जानकारी अनुसार कन्या विद्यालय के समीप बाइक की चपेट आने से पचेली निवासी मो मोख्तार की आठ वर्षीय पुत्री सुखीनाज सड़क पार कर रही थी. सड़क पार करते समय बाइक की चपेट में आने से बुरी तरह घायल हो गयी जिसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है