जिले में निःशुल्क कंप्यूटर कोर्स का हुआ शुभारंभ
कौशल विकास योजना के अंतर्गत चलाया जाने वाला यह कोर्स 450 घंटे का है जिसे चार महीने में प्रतिदिन चार घंटों की क्लास व लैब के बाद एक परीक्षा देकर पूर्ण किया जायेगा
अररिया. बिहार स्किल डेवलपमेंट मिशन सूचना एवं प्रोद्योगिकी मंत्रालय, बिहार सरकार द्वारा निःशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स भोपाल की सुप्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था महलवाला इंटरनेशनल एडुकेयर सर्विसेज एलएल पी द्वारा आश्रम रोड, वार्ड संख्या 15 में एसआइटी सेंटर पर कराया जा रहा है. कौशल विकास योजना के अंतर्गत चलाया जाने वाला यह कोर्स 450 घंटे का है जिसे चार महीने में प्रतिदिन चार घंटों की क्लास व लैब के बाद एक परीक्षा देकर पूर्ण किया जायेगा व इसमें सफल छात्रों को रोजगार के भी स्वर्णिम अवसर मिलेंगे. संस्था के सेंटर कोऑर्डिनेटर शशि कुमार सिंह ने प्रभात खबर को बताया कि अब अररिया जिले में कंप्यूटर कोर्स के लिए बेहतरीन अवसर खुल गये हैं. छात्रों को कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण करने के लिये फ़ीस देने की कोई आवश्यकता नहीं है. उन्हें पंजीयन के लिये 1000 रुपये की ज़मानत राशि का भुगतान करना होगा, जिसे कोर्स सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद सरकार द्वारा उनके बैंक खाते में वापस कर दिया जायेगा. संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर अभिषेक महलवाला से मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के हर जिले में आने वाले समय में स्किल डोमेन सेंटर्स खोले जायेंगे जिनका एकमात्र उद्देश्य छात्रों को विभिन्न विषयों के कोर्सेज की शिक्षा निःशुल्क प्रदान करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
