आग से चार घर जले, लाखों की क्षति

पीड़ितों ने की मुआवजा देने की मांग

By PRAPHULL BHARTI | October 29, 2025 7:38 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के सिरसिया हनुमानगंज वार्ड संख्या 08 में देर रात आग लगने से चार परिवारों के चार घर जल गये. अगलगी पीड़ित परिवारों में संजय शर्मा, मिट्ठू शर्मा, ललित शर्मा, विद्यानंद शर्मा बताया जा रहा है. जबकि आग बुझाने के दौरान संजय शर्मा बुरी तरह से झुलस गया. घर में रखे बाइक, सिलाई मशीन, पलंग, फर्नीचर, जमीन के दस्तावेज, नगदी, अनाज, जेवर- जेवरात, कपड़ा व दो बकरी जल गयी. अगलगी पीड़ित संजय शर्मा ने बताया रात के समय हम लोग खाना पीना खाकर अपने-अपने घर में सो रहे थे. अचानक बाहर से हो हल्ला सुनकर देखा कि मेरे घर में आग लग गयी है. जब तक कुछ समझ पाते आग ने चार घर को अपने आगोश में ले लिया. वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस दौरान भरगामा थाना से अग्निशमन वाहन भी आ पहुंचा. जिसके सहयोग से आज पर काबू पाया गया. सीओ निरंजन कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. संबंधित राजस्व कर्मचारी को स्थल निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है. जांच रिपोर्ट मिलते ही मुआवजा की प्रक्रिया की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है