आग से चार घर जले, लाखों की क्षति

जमुआन पंचायत के वार्ड संख्या नौ में हादसा

By PRAPHULL BHARTI | December 11, 2025 8:05 PM

भरगामा. प्रखंड क्षेत्र के जमुआन पंचायत के वार्ड संख्या नौ में बुधवार की देर रात आग लगने से चार घर जल गये. इसमें सुरेश मंडल के दो घर व रूपेश मंडल के दो घर जल गये. आग इतनी भयावह थी कि घरों में बंधी चार गाय बुरी तरह झुलस गयी, जबकि चार बकरियों की मौत मौके पर ही हो गयी. ग्रामीणों ने घंटों मशक्कत कर आग पर काबू पाया. सीओ निरंजन कुमार मिश्रा ने बताया कि संबंधित राजस्व कर्मियों से घटनास्थल का निरीक्षण करा लिया गया है. क्षति का आकलन किया जा रहा है. जल्द ही मुआवजा देने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है