दुर्गापूजा को लेकर नयी कमेटी का गठन

भव्य तरीके से मनाया जायेगा दुर्गापूजा

By PRAPHULL BHARTI | August 30, 2025 6:35 PM

जोगबनी. दुर्गापूजा की तैयारियों को लेकर शनिवार को सार्वजनिक रेल दुर्गापूजा कमेटी की वार्षिक बैठक की गयी. जिसमें नयी कमेटी का गठन किया गया. मालूम हो कि रेल दुर्गा पूजा कमेटी में अध्यक्ष स्टेशन प्रबंधक, कार्यकारी अध्यक्ष जीआरपी प्रभारी व उपाध्यक्ष आरपीएफ प्रभारी ही पदेन होते हैं. इसके अतिरिक्त अन्य पदों के लिए सदस्यों का चयन किया गया. वहीं इस वार्षिक बैठक में प्रभारी स्टेशन प्रबंधक विमल कुमार द्वारा वार्षिक आय व्यय का लेखा जोखा सभी सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. बैठक में सभी सदस्यों ने पूजा को पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष कैसे अच्छा ढंग से किया जाये, इस पर चर्चा की. मौके पर सचिव पद के लिए मुन्ना मंडल, संयुक्त सचिव के लिए संजय सिंह, कोषाध्यक्ष संजय दुबे, सह कोषाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह, संगठन सचिव राधेश्याम कामती, मंकू राम व जयनंदन सिंह, सजावट मंत्री विजय पासवान, सुरेश पासवान व रामेश्वर मंडल, पूजा व प्रसाद व्यवस्थापन के लिये क्रिस सिंह, रामजी यादव, रासबिहारी, रवि कुमार राम, सचिन, प्रांशु गुप्ता व आरके प्रसाद का चयन किया गया. मौके पर सीजीएस अक्षय सिंह, प्रभारी स्टेशन प्रबंधक विमल कुमार, आरपीएफ प्रभारी अनूप तिवारी, जीआरपी, आरपीएफ व रेल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है