भारत में घुसने का प्रयास कर रहे पांच विदेशी नागरिक गिरफ्तार
नेपाल सशस्त्र बल ने भारत नेपाल सीमा के निकट रानी चौकी से किया गिरफ्तार
जोगबनी. नेपाल सशस्त्र पुलिस बल ने भारत नेपाल सीमा के निकट नेपाल भाग के मोरंग स्थित रानी जोगबनी सीमा चौकी से पांच विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. सशस्त्र पुलिस बल नेपाल, प्रस्तावित सीमा सुरक्षा बल, रानी के डीएसपी विकास खातीवाड़ा ने गुरुवार सुबह लगभग छह बजे नेपाल से भारत जा रहे इन लोगों को संदिग्ध लगने पर रोककर पूछताछ की. सशस्त्र पुलिस बल ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में उन्होंने खुद को तीसरे देश का नागरिक बताया, लेकिन कोई भी दस्तावेज़ न दिखा पाने पर उन्हें रानी स्थित क्षेत्रीय पुलिस कार्यालय को सौंप दिया गया. सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान गिरफ्तार किये गय लोगों में बोलीविया के 30 वर्षीय मिगुएल इम्बीसी, उत्तरी सूडान के 30 वर्षीय स्मान हमातदेउराही, मोरक्को के 28 वर्षीय मो ब्राहिम अहमद, कनाडा के 30 वर्षीय मोहम्मद धापल और 28 वर्षीय मोहम्मद माजुप शामिल हैं. पुलिस के अनुसार उनके पास वैध दस्तावेज़ तो नहीं मिले, लेकिन उनके पास नेपाली रुपये जरूर थे. बताया जा रहा है कि उनकी गतिविधियां पर्यटकों जैसी नहीं लग रही थी.आशंका है कि वे फरार अपराधी भी हो सकते हैं. उन्हें अब आवश्यक जांच व आगे की पूछताछ के लिए नेपाल पुलिस को सौंप दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
