पांच दिवसीय गणेश महोत्सव शुरू

वैदिक मंत्रोच्चार से माहौल हुआ भक्तिमय

By JEEVAN SINGH | August 27, 2025 11:00 PM

फारबिसगंज. फारबिसगंज के श्रीलक्ष्मी नारायण मारवाड़ी ठाकुरबाड़ी आयोजित पांच दिवसीय श्रीगणेश महोत्सव का शुभारंभ बुधवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ शुरू हो गया. गणपति बप्पा मोरया अगले वर्ष तू जल्दी आना…के जयघोष से गुंजायमान हो गया. महंत पं अंगद दुबे, पंडित अभिषेक दुबे, पंडित अनिल पांडये, पंडित देवाशीष पाठक की अगुवाई में आधा दर्जन पंडितों के बीच मुख्य यजमान पल्लव केड़िया व उनकी धर्मपत्नी विद्या देवी केड़िया ने संयुक्त रूप से पूजा-अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया. मौके पर पूजा समिति के संयोजक पवन शर्मा व अध्यक्ष भूपेश अग्रवाल ने बताया की महोत्सव का 40 वां वार्षिकोत्सव के मौके पर इस बार कोलकाता के शिल्पकार खोखन पाल व सुनील कुमार,बादल मूंदड़ा के द्वारा महागणपति महाराज की प्रतिमा भक्तों की बीच आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है