महिला ट्रक चालक ने रचा इतिहास, कोलकाता से जोगबनी होते हुए नेपाल रवाना
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आइसीपी जोगबनी सोमवार को ऐतिहासिक पल का साक्षी बना. जब एक महिला ट्रक चालक ने निर्यात कंटेनर लेकर जोगबनी दस्तक दी.
जोगबनी. भारत-नेपाल सीमा पर स्थित आइसीपी जोगबनी सोमवार को ऐतिहासिक पल का साक्षी बना. जब एक महिला ट्रक चालक ने निर्यात कंटेनर लेकर जोगबनी दस्तक दी. पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के बज-बज की रहने वाली रूबिया बेगम ट्रक संख्या एनएल 01 जी 4344 को लेकर कोलकाता से जोगबनी तक सफलतापूर्वक ड्राइव कर लाई. कस्टम की सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद वह नेपाल के विराटनगर की ओर रवाना हो गयी. वहीं जोगबनी पहुंचने पर आइसीपी प्रबंधक रत्नाकर यादव ने उनका भव्य स्वागत करते हुए बुके व अंगवस्त्र भेंट किया. मौके पर मौजूद हितधारकों, कर्मचारियों व ट्रक चालकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच उनका उत्साहवर्धन किया. श्री यादव ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है. यह साबित करता है कि महिलाओं के लिए कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
