किसानों को दी उन्नत खेती की जानकारी

किसान चौपाल में दी किसानों को जानकारी

By PRAPHULL BHARTI | November 20, 2025 6:46 PM

कुर्साकांटा. प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत शंकरपुर में गुरुवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में किसानों को जानकारी देते बीएओ दीपेश साह ने बताया कि चौपाल में किसानों को कृषि क्षेत्र में किये जा रहे महत्त्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी के साथ मौसम के अनुसार कृषिगत जानकारी, कृषि की उन्नत तकनीक जिसमें नयी किस्मों, पैदावार के साथ फसल की देखभाल को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि चौपाल में किसानों को प्राकृतिक कृषि को बढ़ावा देने, प्राकृतिक खेती के लिए किसानों को जागरूक करने, व फॉर्मर रजिस्ट्री को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. कृषि चौपाल में प्रखंड कृषि समन्वयक अजीत कुमार, किसान सलाहकार सुशील कुमार समेत काफी संख्या में पंचायत के किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है