सड़क चौड़ीकरण के दौरान खेतों की मिट्टी काटने से नाराज किसानों ने किया प्रदर्शन
कहा-खेत में लगे मक्का व गेहूं की फसल काे हो रहा नुकसान
भरगामा. सैफगंज-सुकेला मार्ग के चौड़ीकरण के दौरान मिट्टी काटे जाने से मक्का की फसल बर्बाद हो रही है. इससे आक्रोशित शंकरपुर के किसानों ने मार्ग पर प्रदर्शन किया. इसके साथ ही सड़क चौड़ीकरण में लगे संबंधित लोगों के विरुद्ध भी नारेबाजी की. किसान सड़क के चौड़ीकरण के दौरान संबंधित ठेकेदार के द्वारा सड़क के दोनों ओर मिट्टी काटे जाने से नाराज हैं. किसानों का कहना है कि उनलोगों ने बड़ी मशक्कत से अपनी फसल लगायी है. संबंधित ठेकेदार द्वारा सड़क के दोनों ओर मिट्टी काटे जाने से उनलोगों की फसल बरबाद हो रही है. इसके साथ ही खेत की भौगोलिक संरचना भी खराब हो रहा है. मालूम हो कि सैफगंज से सुकेला एनएच तक सड़क के दोनों ओर चौड़ीकरण किया जा रहा है. चौड़ीकरण के दौरान संबंधित संवेदक द्वारा सड़क के दोनों ओर की मिट्टी काटी जा रही है. किसानों का कहना है कि मिट्टी काटे जाने से उन लोगों के खेत में लगे मक्का व गेहूं के फसल का नुकसान हो रहा है. प्रदर्शनकारियों में श्यामल सिंह, निर्सू ऋषि, परशुराम सिंह, रवींद्रनाथ झा, सुबोध झा, प्रमोद झा, मुकेश झा, रविंद्र झा, अरविंद झा, राजेश झा व अन्य शामिल थे. वहीं नरपतगंज विधायक देवयंती यादव ने बताया कि किसानों ने इस बाबत उनसे भी शिकायत की है. किसानों की फसल बर्बाद किया जाना दुखद है. किसानों के शिकायत के आलोक में वे स्वयं स्थल जांच करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
