तीन प्रतिष्ठानों में छापामारी के दौरान नकली सिगरेट जब्त

शहर के छुआपट्टी व दीनदयाल चौक के समीप कार्रवाई

By PRAPHULL BHARTI | December 11, 2025 8:17 PM

आइटीसी कंपनी के अधिकारियों ने की कार्रवाई

फारबिसगंज. सिगरेट उत्पादन करने वाली एक कंपनी का नकली उत्पाद अर्थात नकली सिगरेट फारबिसगंज समेत आसपास के क्षेत्रों में बिक्री होने की सूचना पर कार्रवाई की गयी.

दिल्ली से आयी आइटीसी कंपनी के अधिकारियों की टीम ने स्थानीय थाना की पुलिस के सहयोग से गुरुवार को शहर के छुआपट्टी व दीनदयाल चौक के समीप स्थित तीन अलग अलग प्रतिष्ठानों में छापामारी कर भारी मात्रा में कंपनी का नकली उत्पाद अर्थात सिगरेट को बरामद किया है. बताया जाता है कि सूर्या नेपाल प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों व आइटीसी लिमिटेड कंपनी के अधिकारियों ने शहर के तीन अलग-अलग प्रतिष्ठानों में छापामारी कर कंपनी का खुकुरी व विनर नामक सिगरेट का नकली उत्पाद अर्थात नकली सिगरेट को बरामद किया है. उक्त प्रतिष्ठान के प्रोपराइटर से भी कंपनी के अधिकारी व स्थानीय थाना की पुलिस बरामद नकली उत्पाद के संदर्भ में पूछताछ कर रही है. कंपनी के एक अधिकारी ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि फारबिसगंज सहित आसपास के क्षेत्रों में विनर व खुकुरी सिगरेट का नकली उत्पादन कर बाजार में बेचा जा रहा है. इसी सूचना पर छापामारी की गयी. इसमें नकली सिगरेट बरामद हुआ है.

छापामारी अभियान में कंपनी के सदानंद मिश्रा, पंकज कुमार,अमित कुमार,मनोहर झा सहित अन्य के अलावा स्थानीय थाना के पुअनि प्रभा कुमारी,सअनि संजीव कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल शामिल थे.

कहते हैं थानाध्यक्ष

थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नकली उत्पाद अर्थात नकली सिगरेट बरामदगी के मामले में कंपनी के पदाधिकारी प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है