अलशम्स एकेडमी में नदवी इंस्टीच्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन सेंटर की हुई स्थापना

केंद्र के खुलने से अररिया के बच्चों में खुशी का माहौल

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 25, 2025 7:32 PM

अररिया. जिला मुख्यालय स्थित अल शम्स एकेडमी मिल्लत नगर अररिया में नदवी इंस्टीच्यूट ऑफ हायर एजुकेशन के ब्रांच का उद्घाटन हुआ. गुरुवार को एकेडमी के परिसर में आयोजित उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सेवानिवृत मल्हारिया हाइस्कूल के प्राचार्य दीन रेजा अख्तर शामिल हुए. मौलाना मज़हरुल हक अरेबिक एंड पर्सियन यूनिवर्सिटी पटना द्वारा मान्यता प्राप्त इस सेंटर में विभिन्न कोर्स की पढ़ाई होगी. जानकारी देते हुए इंस्टीच्यूट के निर्देशन मौलाना सरवर आलम नदवी ने बताया कि इस सेंटर पर मुख्य रूप से बैचलर लाइब्रेरी व इन्फॉर्मेशन साइंस,डिप्लोमा और नेशनल लाइब्रेरी शिप,बैचलर इन जर्नलिज्म एंड कम्युनिकेशन,फंक्शनल अरबी फारसी, डीसीए,बीसीए, बीबीए आदि कोर्स की पढ़ाई होगी ,एक साल में कोर्स पूरा कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि अररिया जैसे पिछड़े व गरीब जिला के छात्र-छात्राओं के लिए ये केंद्र वरदान साबित होगा. क्योंकि गरीब व मेधावी बच्चों को बाहर जाकर नहीं बल्कि अररिया में ही कम पैसे और कम समय में पढ़ाई की सुविधा उपलब्ध होगी. इस केंद्र के खुलने से अररिया के बच्चों में खुशी का माहौल है. मौके पर मिल्लिया कॉलेज के प्रो अहसन आलम ,अरशद अनवर अलिफ, शिक्षक संघ के अध्यक्ष जाफर रहमानी, मो यहया, शाहनवाज मुन्ना, मुफ्ती हुमायूं इकबाल, हुसैन अहमद नदवी, कमर मासूम, आमिर रेजा के अलावा अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार प्रकट किये. मुख्य अतिथि दीन रेजा अख्तर ने कहा आज वक्त की जरूरत है कि हम अपने बच्चों को तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराए ताकि वो इस प्रतियोगिता के दौड़ में पिछड़ न जाये. इस बेहतर कार्य के लिए उन्होंने मौलाना सरवर आलम नदवी को मुबारकबाद दी. मौके पर कुछ बच्चों को प्रमाण पत्र भी अतिथि के द्वारा दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है