रोजगार प्रशिक्षण शिविर का हुआ समापन

इस प्रशिक्षण में 50 युवक युवतियों ने भाग लिया

By MRIGENDRA MANI SINGH | December 25, 2025 7:04 PM

फारबिसगंज. अपने आप संस्था के अंत कन्या सेंटर उत्तरी रामपुर में जीविका फारबिसगंज व प्रोजेक्ट पोटेंशियल किशनगंज के सहयोग से आयोजित 21 दिवसीय रोजगार प्रशिक्षण शिविर का गुरुवार को समारोहपूर्वक समापन हुआ. कार्यक्रम में अपने आप की संस्थापिका रुचिरा गुप्ता के द्वारा सभी प्रतिभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र व नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इस अवसर पर रुचिरा गुप्ता ने सभी प्रतिभागियों को उनके नियुक्ति के लिए उज्ज्वल भविष्य की कमान की. अन्य प्रमाण पत्र प्राप्त करने वालों को आगे कठिन परिश्रम करने और संस्था के साथ जुड़ कर अपना भविष्य उज्ज्वल बनाने के लिए प्रेरित किया. बताया गया कि अपने आप संस्था व जीविका का उद्देश्य इस तरह के कार्यक्रम आयोजित कर समाज के पिछड़े व पीड़ित समुदाय के युवाओं को रोजगार से जोड़ कर उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ना है और सामाजिक व आर्थिक रूप से मजबूत करना करना है. इस मौके पर बताया गया कि यह प्रशिक्षण प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर कंपनी इंफोसिस द्वारा आयोजित किया गया था. इसमें प्रशिक्षक के रूप में आगा खां फाउंडेशन से मो अरशद थे. यह प्रशिक्षण समाज के उन गरीब तबके के युवक व युवतियों के लिए आयोजित किया गया था. जो खुद को प्रशिक्षित कर रोजगार से जोड़ना चाहते थे. इस 21 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ विगत दो दिसंबर को अपने आप संस्था की संस्थापिका रुचिरा गुप्ता के द्वारा किया गया था. इस प्रशिक्षण में 50 युवक युवतियों ने भाग लिया. जिसमें 20 प्रतिभागी उत्तीर्ण हुए. जिन में से 15 को टाटा मोटर्स की कंपनी में अहमदाबाद, गुजरात में व पांच को मारुति सुजुकी कंपनी सानंद, गुजरात में प्रशिक्षु के रूप में 17000 से 22000 रुपये मासिक सैलरी पर नियुक्ति पत्र दिया गया. प्रशिक्षण में नियमित रूप से उपस्थित 40 प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र से भी सम्मानित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है