चुनाव प्रेक्षक ने खजूरी चेक पोस्ट का किया निरीक्षण

अधिकारियों को दिये कई निर्देश

By PRAPHULL BHARTI | October 24, 2025 8:40 PM

भरगामा. बिहार विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने को लेकर शुक्रवार को चुनाव प्रेक्षक अवेश आनंद ने भरगामा थाना क्षेत्र में बनाए गए विभिन्न चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस क्रम में उन्होंने अररिया-सुपौल एनएच मार्ग पर स्थित भरगामा प्रखंड के खजूरी चेक पोस्ट का भी निरीक्षण किया. यह चेक पोस्ट सुपौल व मधेपुरा जिले की सीमा से सटे चेक पोस्ट को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. निरीक्षण के दौरान प्रेक्षक ने वाहन जांच व्यवस्था, निगरानी तंत्र, पुलिस पदाधिकारियों की तैनाती, सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली व चेकिंग पॉइंट पर समुचित समन्वय की गहन समीक्षा की. उन्होंने मौके पर मौजूद तैनात मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी रंजना गुप्ता को निर्देश दिया कि प्रत्येक वाहन की सघन जांच सुनिश्चित की जाए. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जाए. ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है