भैंस चराने गये बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या

परिजनों का रो-रोकर हुआ बुरा हाल

By PRAPHULL BHARTI | December 12, 2025 7:44 PM

भरगामा. थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 में भैंस चरा रहे 60 वर्षीय व्यक्ति की अपराधियों ने पीट-पीट कर हत्या कर दी. घटना गुरुवार अहले सुबह चार बजे की है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि भरगामा पंचायत के वार्ड संख्या 04 निवासी उपेंद्र हेंब्रम रोज की तरह गुरुवार की अहले सुबह अपनी भैंस चराने के लिए गये थे. उपेंद्र हेंब्रम के भाई राम नारायण हेंब्रम की पत्नी सूरज मुनि देवी ने बताया कि उनके पति के बड़े भाई उपेंद्र हेंब्रम नित्य दिन की भांति गुरुवार से सुबह चार बजे भैंस चराने के लिए घर से पश्चिम बहियार गये थे. कुछ ही देर बाद भैंस का बच्चा दौड़ते हुए दरवाजे पर आ गया. उन्हें लगा कि आखिर दरवाजे पर भैंस का बच्चा दौड़ता हुआ क्यों आया है. इसके बाद वे लोग सपरिवार घर से खेत की और भैंस को खोजने के लिए निकले. कुहासा रहने की वजह से भैंस व उसे चराने के लिए गये उपेंद्र का पता नहीं चल रहा था. हालांकि कुछ देर बाद मौसम जब साफ हुआ तो खेत से कराहने की आवाज आयी. जब वे लोग वहां पहुंचे तो देखा कि उपेंद्र को अपराधियों ने पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था. साथ ही उनकी दोनों भैंस लेकर चले गये. उपेंद्र काफी लहू लहान अवस्था में थे. उनके सिर पर चाकू से वार किया गया था. इसके बाद घायल अवस्था में उपेंद्र को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. वहां उनकी चिंताजनक हालात को देखते हुए चिकित्सकों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया.

एंबुलेंस नहीं मिली, तो ऑटो से ले जा रहे थे अररिया, दरवाजे पर ही हो गयी मौत

मृतक के परिजनों ने बताया अस्पताल में एंबुलेंस नहीं मिलने के चलते उपेंद्र हेंब्रम को वे लोग अपने घर ले आये. दिन के लगभग दो बजे ऑटो के जरिये अररिया ले जा रहे थे कि दरवाजे पर ही उनकी मौत हो गयी. इधर सूचना मिलते ही भरगामा पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं सूचना पर फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साह ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले का जायज लिया. परिजनों से पूछताछ के बाद भरगामा पुलिस को आरोपियों की तलाश तेज करने के निर्देश दिये. वहीं फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की व साक्ष्य एकत्रित किया. थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में तीन अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध प्राथमिक की दर्ज की गयी है. मामले में सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है