सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स का संचालन जल्द शुरू होने की उम्मीद

स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 21, 2025 7:44 PM

पीडियाट्रिक विभाग में डीएनबी कोर्स में एक साथ चार छात्रों का होगा नामांकन छात्र पढ़ाई के साथ अस्पताल में देंगे अपनी सेवाएं, विशेषज्ञ डॉक्टर होंगे उपलब्ध 37-प्रतिनिधि, अररिया सदर अस्पताल में आगामी जून महीने से डीएनबी यानी डिप्लोमा इन नेशनल बोर्ड कोर्स शुरू हो सकता है. नेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड ऑफ मेडिकल साइंसेज के पास राज्य के जिन 11 सदर अस्पतालों में डीएनबी कोर्स शुरू करने की स्वीकृति अंतिम चरण में है. इसमें अररिया का नाम भी शामिल है. इसके अलावा इस सूची में मुजफ्फरपुर, मुंगेर, सारण, वैशाली, मधुबनी, शिवहर, बांका, भागलपुर, नवादा, सिवान जिले का नाम भी शामिल है. इन सभी अस्पतालों में चार-चार सीटों पर डीएनबी कोर्स शुरू करने की कवायद की जा रही है. सदर अस्पताल अररिया के पीडिया विभाग में डीएनबी कोर्स शुरू किया जाना है. डीएनबी के लिए हो चुका है अस्पताल का निरीक्षण अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद ने बताया कि सदर अस्पताल में पीडिया विभाग में डीएनबी कोर्स का संचालन शुरू किये जाने के उद्देश्य से बीते वर्ष दिसंबर महीने में नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज के पीडियाट्रिक विभाग की एचओडी डॉ नंदीता चटोपाध्याय सदर अस्पताल का निरीक्षण कर चुकी हैं. उन्होंने बताया कि डिप्लोमेट ऑफ नेशनल बोर्ड प्रमाणीकरण प्राप्त करना जिला स्वास्थ्य विभाग की महत्वपूर्ण उपलब्धि होगी. इससे स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में जिले को नया आयाम हासिल होगा. एक साथ चार छात्र कर सकेंगे अध्ययन डीपीएम स्वास्थ्य संतोष कुमार ने कहा कि सदर अस्पताल के पीडिया विभाग में डीएनबी कोर्स के लिये चार सीटें होंगी. इसमें सदर अस्पताल के पीडियाट्रिक विभाग के एचओडी डॉ मोईज सहित दो अन्य बाल रोग विशेषज्ञ डॉ शाकीब अहमद, डॉ आशुतोष कुमार प्रशिक्षक की भूमिका में होंगे. एक विशेषज्ञ प्रशिक्षक के साथ दो छात्र एक साथ प्रशिक्षण हासिल कर सकेंगे एक साथ 04 पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल छात्रों के प्रशिक्षण का इंतजाम होगा. नीट पीजी परीक्षा के माध्यम से डीएनबी कोर्स में होगा दाखिला जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सह एसीएमओ डॉ मोईज ने बताया कि डीएनबी कोर्स एमएस-एमडी के समतुल्य है. डीएनबी कोर्स में दाखिला नीट पीजी परीक्षा के माध्यम से होगा. सदर अस्पताल में डीएनबी कोर्स शुरू होने से यहां बाल रोग से संबंधित गंभीर मामलों का उपचार संभव होगा. अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकिों के कमी की समस्या दूर होगी. मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलेगी. स्वास्थ्य विभाग को मिलेंगे सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने कहा कि सदर अस्पताल में पीडियाट्रिक्स यानी बाल चिकित्सा में डीएनबी कोर्स शुरू होने से स्वास्थ्य विभाग को सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलेंगे, डीएनबी में अध्ययनरत चिकित्सक एमबीबीएस व नीट पीजी क्वालीफाई होंगे, जो पढ़ाई के साथ-साथ सदर अस्पताल में अपनी सेवाएं देंगे. इससे मरीजों को लाभ होगा. जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को इससे मजबूती मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है