डीएम ने किया जिला कोषागार कार्यालय का निरीक्षण

कर्मियों को दिये कई निर्देश

By PRAPHULL BHARTI | January 8, 2026 7:18 PM

अररिया. डीएम विनोद दूहन ने गुरुवार को को जिला कोषागार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने कोषागार में संधारित विभिन्न महत्वपूर्ण संचिकाओं व पंजियों का गहनता पूर्वक अवलोकन किया. इस क्रम में रोकड़ पंजी, चालान पंजी, उपस्थिति पंजी, अनुक्रमणि पंजी, सीएल पंजी, बिल पंजी, वेतन पंजी, ऑडिट पंजी सहित अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जांच की. डीएम ने अभिलेखों के संधारण की स्थिति की समीक्षा करते हुए सभी पंजियों को अद्यतन व नियमों के अनुरूप रखने का निर्देश जिला कोषागार पदाधिकारी को दिया. जिलाधिकारी ने जिले के सभी निकासी व व्ययन पदाधिकारियों को कोषागार को प्राप्त होने वाले वेतन भुगतान का निष्पादन ससमय करने के लिए निर्देशित किया. निरीक्षण के दौरान सभी संचिकाओं का संधारण संतोषजनक पाया गया. उन्होंने कार्यालय में उपस्थित सभी कर्मियों को बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर वेतन भुगतान सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया. साथ ही उन्होंने कोषागार कार्यालय के कर्मियों से भी फीडबैक प्राप्त किया. इसके बाद जिलाधिकारी ने कोषागार के स्ट्रॉन्ग रूम व सुरक्षा बलों के आवासन संबंधी इंतजाम का निरीक्षण किया. सुरक्षा मानकों का अवलोकन करते हुए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये. इस मौके पर वरीय कोषागार पदाधिकारी विजय कुमार रजक, सहायक कोषागार पदाधिकारी मो नुरूल हक, व पोरेश कुमार दास, जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनीष कुमार, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है