डीएम ने किया धान कटनी प्रयोग का निरीक्षण

रेंडम तरीके से किया जाता है खेसरा का चयन

By PRAPHULL BHARTI | November 20, 2025 7:26 PM

अररिया. बिहार राज्य फसल सहायता योजना के तहत गुरुवार को जिलाधिकारी अनिल कुमार ने जिले के रानीगंज प्रखंड अंतर्गत छतियौना पंचायत के रूपौली राजस्व ग्राम में किसान मो खलील पिता मो फजीलत के खेत में धान फसल कटनी प्रयोग का निरीक्षण किया. जानकारी मुताबिक प्रत्येक पंचायत के 05 चयनित स्थलों पर अगहनी धान फसल कटनी प्रयोग होना है. इसके लिए ग्राम व खेसरा का चयन रेंडम तरीके से किया जाता है. चयनित खेसरा में 10 गुना 5 मीटर के क्षेत्रफल में कटनी प्रयोग संपादित किया जाता है. इसी प्रकार के प्रयोग के आधार पर प्राप्त उपज से संपूर्ण जिला का उपज दर निर्धारित होता है. इसके महत्व को देखते हुए जिला स्तर के पदाधिकारी से लेकर प्रखंड स्तर तक के पदाधिकारी के निरीक्षण में ऐसे प्रयोग संपादित किये जाते हैं. फसल कटनी प्रयोग के क्रम में 50 वर्ग मीटर क्षेत्र में हरा दाना का वजन 20 किलो 200 ग्राम प्राप्त हुआ. इस प्रकार इसका उपज दर 40 क्विंटल 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर आकलित किया गया. मौके पर पर जिला कृषि पदाधिकारी गौरव प्रताप सिंह, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा सह ओएसडी दिलीप कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्रीकांत पासवान, अंचलाधिकारी रानीगंज, सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी राजकुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी रानीगंज, प्रयोगकर्ता संदीप कुमार मंडल, कृषि समन्वयक सहित अनेक कर्मी व किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है