डीएम ने किया बेबी किट का वितरण
डीएम ने बच्चों की सुरक्षा व कल्याण पर दिया जोर
अररिया. विश्व बाल दिवस के मौके पर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने गुरुवार सदर अस्पताल के मातृ-शिशु अस्पताल पहुंच कर बेबी किट का वितरण किया. इस क्रम में उन्होंने बच्चों की सुरक्षा व कल्याण को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया. मौके पर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बेबी किट का वितरण सरकार की एक सराहनीय पहल है. इसके माध्यम से नवजात शिशु व माताओं को आवश्यक देखभाल के लिये जरूरी सामग्री उपलब्ध कराया जाता है. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं के स्वास्थ्य व स्वच्छता को बढ़ावा देते हुए माताओं को आवश्यक संसाधन उपलब्ध कराना है. वहीं समुदाय में बच्चों के अधिकारों व उनकी जरूरतों के प्रति जागरूकता फैलाना है. बताया गया कि बेबी किट में बच्चों के लिए पजामा, टोपी, बेबी साबुन सहित अन्य आवश्यक वस्तुओं को शामिल किया गया है. वहीं माताओं के लिए आवश्यक जानकारी वाली पुस्तिका, हॉर्लिक्स शामिल है. वहीं जिलाधिकारी के निर्देश जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी धात्री महिलाओं के बीच बेबी किट का वितरण किया गया. मौके पर आइसीडीएस डीपीओ, अस्पताल अधीक्षक, अस्पताल प्रबंधक, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
