महावीरी झंडा शोभायात्रा के दौरान नहीं बजेगा डीजे: एसडीओ
एसडीओ ने डीजे संचालकों के साथ की बैठक
फारबिसगंज. आगामी 24 अगस्त को फारबिसगंज में निकलने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा को लेकर सोमवार को एसडीओ रंजीत कुमार रंजन की अध्यक्षता में अनुमंडल क्षेत्र के डीजे संचालकों की एक बैठक की गयी. जिसमें मुख्य रूप से आगामी 24 अगस्त को शहर में निकाले जाने वाले ऐतिहासिक महावीरी झंडा शोभायात्रा के दौरान डीजे बजाने पर प्रतिबंध होने की जानकारी डीजे संचालकों को दी गयी. बैठक में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा ने मौजूद अनुमंडल क्षेत्र के सभी डीजे संचालकों को संबोधित करते हुए कहा कि महावीरी झंडा शोभा यात्रा के दौरान डीजे नहीं बजाया जायेगा. यदि कोई डीजे संचालक इस नियम का उल्लंघन करता है तो उनके खिलाफ अनुमंडल प्रशासन की ओर से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जायेगी. साथ ही डीजे को जब्त किया जायेगा. बैठक के बाद अनुमंडल क्षेत्र के डीजे संचालकों ने महावीरी झंडा शोभायात्रा के दौरान डीजे नहीं बजाने को लेकर अनुमंडल दंडाधिकारी के न्यायालय में एक लाख रुपये का बंध पत्र दाखिल किया. इस मौके पर डीजे संचालकों ने प्रशासनिक आदेशों के पालन को लेकर अपनी सहमति प्रदान किया व डीजे नहीं बजाने की बात कही. इस मौके पर सहायक प्रशासी पदाधिकारी सुधीर कुमार साह, माधव झा, लिपिक जनमंजय कुमार, डीजे संचालकों में किशन कुमार, पप्पू कुमार साह, मुकेश कुमार, विकास चौधरी, मनोज साह, रूपेश कुमार, प्रीतम कुमार, कैलाश कुमार, मो सरफराज, विजय भगत सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
