सेमी कंडक्टर मटेरियल टेक्नोलॉजी आदि पर की विस्तृत चर्चा

आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों का किया अभार व्यक्त

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 8:02 PM

इंजीनियरिंग कॉलेज में एसपीएनआरईसी 2025 का आयोजन प्रतिनिधि, सिमराहा अमरकथा शिल्पी फनिश्वरनाथ इंजीनियरिंग कॉलेज सिमराहा में एसपीएनआरईसी, अररिया के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग ईसीई विभाग द्वारा बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी बीसीएसटी के सौजन्य से 21-22 फरवरी 2025 को दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्युनिकेशन एंड कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस एनसीईसीसीआइ-2025 का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन का उद्देश्य विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं, शिक्षकों, वैज्ञानिकों और उद्योग जगत के विशेषज्ञों को इलेक्ट्रॉनिक्स, संचार व कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस में नवीनतम प्रगति व उभरते रुझानों से अवगत कराना है. सम्मेलन का शुभारंभ पारंपरिक दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. सचिव डॉ रितेश कुमार व संरक्षक सह प्राचार्य डॉ असीम कुमार ठाकुर ने संयुक्त रूप से उद्घाटन कर संबोधन किया. सम्मेलन के मुख्य अतिथि डॉ संजीव कुमार रघुवंशी, एसोसिएट प्रो ईसीई विभाग, आईआईटी (आईएसएम) धनबाद थे. इस अवसर पर प्रतिष्ठित संस्थानों के विद्वान वक्ताओं ने अपने विशेषज्ञ व्याख्यान दिए व सेमीकंडक्टर मटेरियल फैब्रिकेशन, मेटामटेरियल्स, 2डी मटेरियल्स, आरएफ और ऑप्टिकल डिवाइसेस, संचार प्रणाली, एंबेडेड सिस्टम, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और एनर्जी हार्वेस्टिंग टेक्नोलॉजीज जैसे अत्याधुनिक विषयों पर अपनी अंतर्दृष्टि साझा की. सम्मेलन की सलाहकार समिति में आईआईएससी बैंगलोर, आईआईटी भुवनेश्वर, आईआईटी पटना, एनआईटी दिल्ली और डीटीयू दिल्ली जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रोफेसर शामिल थे. सम्मेलन में कई तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें शोध पत्र प्रस्तुतियां भी सम्मिलित थीं. इन प्रस्तुतियों को हाइब्रिड मोड में आयोजित किया गया. जिससे अकादमिक और औद्योगिक क्षेत्रों के अधिकाधिक प्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित हो सकी. पहले दिन के सत्रों का सफल संचालन आमिर सोहेल, स्वीटी कुमारी, मो नदीर, फरहान अहमद, राज कुमार शर्मा, धर्मेंद्र कुमार, अमित रंजन, प्रियतम व कृष्णानंद मिश्रा द्वारा किया गया. इस कार्यक्रम में सभी विभागाध्यक्षों, शिक्षकों व बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की उपस्थिति रही. जिससे ज्ञानवर्धक विचारों का आदान-प्रदान संभव हुआ. यह सम्मेलन ज्ञान-साझाकरण और सहयोग का एक सशक्त मंच साबित हुआ. जिसने इलेक्ट्रॉनिक्स और कंप्यूटेशनल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में अनुसंधान व नवाचार के महत्व को रेखांकित किया. आयोजकों ने सभी प्रतिभागियों व प्रायोजकों को उनके बहुमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है