कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने की मांग

ट्रेन चलने से यात्रियों को होगी सहूलियत

By PRAPHULL BHARTI | October 31, 2025 9:10 PM

फारबिसगंज. कटिहार अमृतसर भाया फारबिसगंज-नरपतगंज स्पेशल ट्रेन को स्थायी करने की मांग तेज हो गयी है. इस ट्रेन के परिचालन से अररिया-फारबिसगंज-जोगबनी-नरपतगंज आदि इलाके के लोगों को अमृतसर आने-जाने में काफी सुविधा होगी. ऐसे रेलवे द्वारा गाड़ी संख्या 05735/36 कटिहार अमृतसर भाया फारबिसगंज स्पेशल ट्रेन के अवधि में विस्तार किया गया है. त्योहार के बाद बड़ी संख्या में अपने काम पर लौटने की भीड़ ट्रेन में देखी जा सकती है. अमृतसर जाने के लिए पहले लोगों को कटिहार जा कर आम्रपाली एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ना पड़ता था. लेकिन इस ट्रेन के परिचालन से लोगों को काफी लाभ मिल रहा है. इस ट्रेन को स्थायी रूप से चलाने की मांग लोगों ने की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है