जोकीहाट रजिस्ट्री ऑफिस में गृहरक्षक की मौत

अररिया पुलिस केंद्र में दी अंतिम विदाई

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 26, 2025 9:10 PM

अररिया. जिले के जोकीहाट रजिस्ट्री ऑफिस में पदस्थापित गृह रक्षक उमंग लाल साह की ड्यूटी के दौरान अचानक तबीयत बिगड़ गयी. जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास ले जाया गया. हालांकि, तमाम प्रयासों के बावजूद उनकी मौत हो गयी. इस दुखद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गयी. मृतक गृहरक्षक को पुलिस केंद्र अररिया में गुरुवार की सुबह 09 बजे के करीब शोक शस्त्र सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गयी. इस दौरान मौजूद पुलिसकर्मियों ने गमगीन माहौल में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की. अररिया पुलिस ने उमंग लाल साह के सेवाभाव व कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए कहा कि वह एक अनुशासित व समर्पित पुलिसकर्मी थे. जिनकी कमी हमेशा महसूस की जायेगी. परिवार, सहकर्मी व पुलिस महकमा उनके असमय क्षति से गहरे शोक में लिप्त है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है