विश्व बाल दिवस पर बेटी जन्मोत्सव किट का वितरण

बेटियों के जन्म पर सम्मान व पोषण जागरूकता बढ़ाने की पहल

By PRAPHULL BHARTI | November 20, 2025 8:07 PM

भरगामा. विश्व बाल दिवस के अवसर पर महादलित टोला स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गुरुवार को ‘बेटी जन्मोत्सव किट’ का वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्देश्य नवजात बच्चियों के जन्म पर सम्मान प्रकट करना, मातृ-शिशु स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना व पोषण संबंधी आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराना था. कार्यक्रम की जानकारी देते सीडीपीओ आशीष नंदन ने बताया कि हर वर्ष 20 नवंबर को विश्व बाल दिवस मनाया जाता है. इस क्रम में महादलित टोला के आंगनबाड़ी केंद्र पर विशेष कार्यक्रम आयोजित कर 0 से 6 माह तक की कन्या शिशुओं के बीच बेटी जन्मोत्सव किट का वितरण किया जाता है. उन्होंने कहा कि यह पहल बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देने व माताओं को शुरुआती देखभाल व पोषण के प्रति सजग करने के उद्देश्य से की जाती है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है