प्रेमी के धोखा देने के कारण मेरी पुत्री ने दे दी जान

मृतका की मां ने प्रेमी सहित चार के विरुद्ध दर्ज कराया प्राथमिकी

By MRIGENDRA MANI SINGH | March 17, 2025 8:06 PM

नाबालिग तीन माह की थी गर्भवती, सुबह सेहरी के वक्त जब तक परिजन जानते हो चुकी थी मौत प्रतिनिधि, सिकटी प्रेम में धोखा खाये नाबालिग ने जहर खाकर जान दे दी. प्रेमी ने पहले तो उसे शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया, इसके बाद वह तीन माह की गर्भवती हो गयी. जब शादी करने को कहा तो प्रेमी ने इनकार कर दिया नतीजा लोक लाज के डर से प्रेमिका ने जान दे दी. यह बातें मृतका की मां ने सिकटी थाना में दर्ज कराये प्राथमिकी में कही है. जानकारी के अनुसार प्रखंड के दहगामा में शनिवार की अल सुबह मृतका की मां ने जब सेहरी के लिए अपनी पुत्री को जगाया तो वह अचेता अवस्था में थी, आनन फानन में सीएचसी सिकटी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक रेफर दिया और अररिया जाने के क्रम में ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पर पहुंची सिकटी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया. परिजनों ने रविवार को शव को सुपूर्द ए खाक कर दिया. सिकटी पुलिस ने मृतका की मां के फर्द बयान पर सिकटी थाना में मामला दर्ज कर लिया है. जिसमें पलासी प्रखंड क्षेत्र के दिघली गांव के चार लोगों को आरोपित किया गया है. जिसमें मुख्य आरोपित मनोव्वर पिता इसहाक उर्फ इसरो, दूसरे मो इसहाक, अफसान व अकलेतून शामिल है. मृतका की मां का कहना है कि उनलोगों के दबाव के कारण ही मनोव्वर ने शादी से इनकार किया व गर्भपात के लिए दबाव बनाया, जिससे मेरी बेटी ने जहर खा कर अपनी जान दे दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है