अपराधियों ने महिला के गले से छीनी चेन
पुलिस कर रही मामले की जांच
फारबिसगंज. शहर के सुभाष चौक बस स्टैंड के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने झपट्टामार कर ऑटो पर बैठी एक महिला के गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गया. पीड़िता महिला के हल्ला करने पर आसपास के लोगों ने चेन छीन कर भाग रहे बाइक सवार अपराधियों का पीछा कर पकड़ने का प्रयास भी किया. लेकिन अपराधी भाग निकला. घटना के संदर्भ में पीड़िता शहर के दल्लू टोला वार्ड संख्या 20 निवासी 60 वर्षीय आशा सिंह पति पदमानंद सिंह ने बताया कि वे शनिवार के दोपहर डेढ़ बजे अपने घर से नरपतगंज जाने के लिए सुभाष चौक बस स्टैंड के समीप पहुंचे. नरपतगंज जाने के लिए ऑटो पर बैठी उसी समय एक युवक ऑटो चालक से आकर बातें करने लगा. इसी क्रम में एक बाइक पर एक युवक आया व तेजी से झपट्टा मार कर उनके गले से सोना का लगभग सवा भरी का चेन खींचा व दोनों युवक बाइक से तेजी से रानीगंज रोड के तरफ भागा. पीड़िता ने बताया कि जब वे गल्ला की तो स्थानीय लोगो ने पीछा भी किया. लेकिन चेन छीन कर भाग रहा अपराधी नही पकड़ा पाया. पीड़िता ने थाना में लिखित आवेदन देकर चेन की बरामदगी कराने व चेन छीन कर भागे अज्ञात अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई किये जाने का गुहार पुलिस प्रशासन से लगायी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
