मारपीट के दौरान दंपती घायल
पीड़ित ने थाना में दिया आवेदन
भरगामा. थाना क्षेत्र के वीरनगर पश्चिम के वार्ड संख्या दो में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हो गयी. जिसमें एक दंपती गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल मो अफसार को भरगामा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है. आवेदन में पीड़िता बीवी सकीना खातून ने बताया कि उनके साथ जमीन के पुराने विवाद को लेकर मोहल्ले के ही मो इबरान, रेजा अली, मो हजरत, मो हैदर, रूबी परवीन, डेजी परवीन, सैयारा खातून पिता अब्दुल रऊफ, हुस्न आरा, मो. अरशद, शबनम खातून, नुसरत खातून व जूही खातून ने मिलकर जानलेवा हमला किया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष से आवेदन प्राप्त हुआ है. मामले की जांच पुलिस कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
