भूमि विवाद में मारपीट के दौरान दंपती घायल

पीड़ित ने थाने में दिया आवेदन

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 11, 2025 12:09 AM

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के जीवछपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गयी. इसमें एक पक्ष से दंपती घायल हो गये. घटना के बाद परिजनों ने उनको सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज के बाद नरपतगंज थाने में आवेदन देकर दंपती ने न्याय की गुहार लगायी है. घायल जीवछपुर वार्ड संख्या 4 निवासी पवन साहनी पिता सुखदेव साहनी व सुनीता देवी पति पवन सहनी है. जानकारी अनुसार भूमि विवाद को लेकर पड़ोस के लक्ष्मण साहनी समेत अन्य लोगों ने दंपती को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. इस घटना में पवन साहनी का एक कान भी कट गया है. घटना के बाद परिजन व ग्रामीणों ने दोनों को सीएचसी नरपतगंज में भर्ती कराया, जहां इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाने में आवेदन दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित का घर थाना क्षेत्र से सटे भीमपुर थाना क्षेत्र में आता है. भीमपुर थाने में आवेदन देने के लिए पीड़ित को भेज दिया गया है.

आपसी विवाद में मारपीट, तीन घायल

नरपतगंज. प्रखंड क्षेत्र के रेवाही पंचायत के वार्ड संख्या 12 में मंगलवार को आपसी विवाद में हुई मारपीट में तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायल रेवाही पंचायत के वार्ड 12 निवासी संजीदा खातून पति नूर आलम, नूर आलम पिता इजराफिल व हबीना खातून पिता इजराफिल को आनन-फानन में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरपतगंज में भर्ती कराया गया. जहां इलाज कराने के बाद नरपतगंज थाना पहुंचकर प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष कुमार विकास ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर मामला दर्ज कर लिया गया है. अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है