profilePicture

मतदाता सूची की त्रुटियों को करें दुरूस्त

डीडीसी ने बीएलओ के साथ की बैठक

By PRAPHULL BHARTI | June 28, 2025 6:48 PM
an image

सिकटी. आगामी बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. इस क्रम में शनिवार को प्रखंड मुख्यालय के सभा भवन में डीडीसी रोजी कुमारी की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ बैठक की. जिसमें डायरेक्टर विमल कुमार, बीडीओ सिकटी परवेज आलम, बीडीओ कुर्साकांटा नेहा कुमारी, बीडीओ पलासी आदित्य प्रकाश पांडे भी उपस्थित थे. इस दौरान बीडीओ परवेज आलम ने उपस्थित बीएलओ को बताया कि यह प्रशिक्षण विशेष रूप से मतदाता सूची को अद्यतन करने, पारदर्शी बनाने व उसमें सुधार के लिए आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में मृत मतदाताओं के नाम विलोपित करने व नये योग्य मतदाताओं के नाम जोड़ने के निर्देश दिये गये. इस मौके पर डीडीसी रोजी कुमारी ने बीएलओ को मतदाता सूची में त्रुटियों को दूर करने की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया. बीएलओ से क्षेत्रीय स्तर पर सक्रिय होकर कार्य करने का निर्देश दिया. डीडीसी ने निर्देश दिया कि सभी बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में डोर-टू-डोर सर्वेक्षण कर 85 व 100 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का फिजिकल वेरिफिकेशन अवश्य करें. सत्यापन के पश्चात बीएलओ को यह प्रमाणित करना होगा कि संबंधित व्यक्ति वास्तव में जीवित है या नहीं. यदि कोई मतदाता मृत पाया जाता है, तो उसका नाम मतदाता सूची से हटाना अनिवार्य होगा. डीडीसी ने कहा कि जो भी बीएलओ मतदाता सूची में नाम जोड़ते या हटाते हैं, उन्हें सभी दस्तावेजों का समुचित रिकॉर्ड संधारित करना अनिवार्य होगा. ताकि चुनाव आयोग की मांग पर उन्हें प्रस्तुत किया जा सके.6

संबंधित खबर और खबरें

Next Article

Next Article

यहां अररिया न्यूज़ (Araria News) , अररिया हिंदी समाचार (Araria News in Hindi), ताज़ा अररिया समाचार (Latest Araria Samachar), अररिया पॉलिटिक्स न्यूज़ (Araria Politics News), अररिया एजुकेशन न्यूज़ (Araria Education News), अररिया मौसम न्यूज़ (Araria Weather News) और अररिया क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version