सीमा सुरक्षा को लेकर की समन्वय बैठक

विधिसम्मत व्यवस्था बनाये रखने का लिया संकल्प

By MRIGENDRA MANI SINGH | September 12, 2025 9:17 PM

सिकटी. सिकटी थाना अध्यक्ष रौशन कुमार के नेतृत्व में एसएसबी आर्म्ड फोर्स सिकटी पुलिस व नेपाल पुलिस की शुक्रवार की एक समन्वय बैठक मजरख पंचायत के बौका उत्तर स्थित नोमेंस लेंड के समीप भारतीय क्षेत्र में अयोजित की गयी. बैठक के बाद सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार सिंह ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से दोनों तरफ के नागरिक सुरक्षित जीवन यापन करें, किसी भी असामान्य स्थिति में दोनों तरफ से नागरिकों को सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. इस मौके पर थानाध्यक्ष व एसएसबी के अधिकारियों सहित आर्म्ड फोर्स के पदाधिकारी ने संयुक्त गश्ती सहित सुरक्षा व विधि व्यवस्था बनाये रखने का संकल्प व्यक्त किया. साथ ही नेपाल पुलिस से किसी संदिग्ध हालात को लेकर तत्काल सूचना के आदान प्रदान की बातें कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है