अररिया-गलगलिया रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा

सीमांचल को मिलेगा रेलवे का तोहफा

By MRIGENDRA MANI SINGH | June 14, 2025 8:53 PM

16 जून को होगा परिचालन का ट्रायल सिकटी. अररिया- गलगलिया 110 किलोमीटर नयी रेल लाइन का निर्माण कार्य पूरा हो गया है. इस रूट पर पहली बार 16 जून को परिचालन का ट्रायल किया जायेगा. जो सुबह पांच बजे से 10 बजे शाम तक चलेगा. इसको लेकर लोगों में खासा उत्साह है. अब तक इस नये रेल लाइन पर मालवाहक रेल का परिचालन किया जा चुका है. पूर्वोत्तर बिहार को उत्तर बंगाल व पूर्वोत्तर भारत से जोड़ने का वैकल्पिक रेल मार्ग अररिया-गलगलिया रेल परियोजना पर इससे सीमांचल के लोगों में खुशी की लहर है. यह रेल रूट उत्तर-पूर्वी बिहार को उत्तर बंगाल व पूर्वोतर भारत से जोड़ने का वैकल्पिक मार्ग बनेगा. इस रूट में एक हाल्ट सहित ग्यारह रेलवे स्टेशन बनाये गये हैं. जिसमें गलगलिया, ठाकुरगंज, भोगडावर, गलगलिया, ठाकुरगंज, भोगडावर, कादोगांव, पौआखाली, तुलसिया, बीबीगंज, टेढ़ागाछ, कालियागंज, बरदाहा (हाल्ट), लक्ष्मीपुर (कुर्साकाटा), बांसबाड़ी, रहमतपुर से अररिया कोर्ट होकर पूर्णिया-कटिहार की ओर व आरएस स्टेशन अररिया से फारबिसगंज की ओर जोड़ा गया है. इस परियोजना में रहमतपुर से दो लाइनें निकाली गई हैं. एक अररिया कोर्ट की ओर जायेगी, जो पूर्णिया जंक्शन होते हुए कटिहार से जुड़ेगी. दूसरी लाइन आरएस अररिया स्टेशन से होकर फारबिसगंज होकर जोगबनी से जुड़ेगी. केंद्र सरकार ने इस प्रोजेक्ट को सामरिक महत्व की परियोजना पोषित किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है