सभी वाहनों की करें सघन जांच : एसडीओ

वाहन जांच अभियान का एसडीओ ने लिया जायजा

By PRAPHULL BHARTI | October 30, 2025 7:44 PM

फारबिसगंज. बिहार विधान सभा आम निर्वाचन 2025 के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले चुनाव को शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में संपन्न कराये जाने को लेकर एसएसटी टीम द्वारा फारबिसगंज थाना क्षेत्र में बनाये गये सभी पोस्ट पर गहन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में एसएसटी टीम में शामिल दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बलों ने शहर में प्रवेश करने से पहले एसएच व एनएच के समीप बैरियर लगा कर शहर में प्रवेश करने वाले एक एक वाहनों की तलाशी ली जा रही है. इस क्रम में एसडीओ रंजीत कुमार रंजन ने चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान का जायजा लिया. एसडीओ ने मौजूद एसएसटी टीम के मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि मार्ग से गुजरने वाले सभी वाहनों की सघन जांच करें. पोस्ट पर प्रतिनियुक्त एसएसटी टीम के कोई भी पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी अनुपस्थित नही रहे जो कर्तव्य व दायित्व है उसका ईमानदारी से निर्वाहन करें. किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है